¡Sorpréndeme!

Nana Patole का बयान, सियासत में घमासान | Nana Patole को हटाने की उठ रही मांग | #DBLIVE

2021-07-14 67 Dailymotion

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में पहले ही खटपट नजर आ रही थी औऱ अब नाना पटोले ने कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना और एनसीपी की मुश्किल भी बढ़ा दी है...यहां तक कि बीजेपी के हाथ ऐसा मौका दे दिया है, जिसे भुनाकर वो लगातार सरकार की नींव को हिलाने की कोशिश कर रही है, इसीलिए अब नाना पटोले को ही बाहर का रास्ता दिखाने की मांग उठने लगी है...